मारपीट पर अफरीदी ने फैंस से माफी मांगी - Zee News हिंदी

मारपीट पर अफरीदी ने फैंस से माफी मांगी



इस्लामाबाद:  पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने जिन्ना एयरपोर्ट पर एक प्रशंसक को मारने के बाद माफी मांग ली है। अफरीदी का कहना है जब उन्होंने प्रशंसकों की भीड़ में अपनी छोटी बच्ची को सम्भवत: कुचलते हुए देखा तो उन्होंने अपना संयम खो दिया।

 

'जियो न्यूज' के मुताबिक, अफरीदी ने कराची हवाईअड्डे पर हुई घटना के लिए माफी मांग ली है।

 

एशिया कप जीतने के बाद बांग्लादेश से पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को स्वदेश लौट आई। अफरीदी के साथ यूनिस खान, मोहम्मद हफीज, असद शफीक, सईद अजमल और सरफराज अहमद भी थे।

 

क्रिकेट प्रशंसक हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम के हवाईअड्डे पर पहुंचने के साथ ही प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देने और उनसे हाथ मिलाने शुरू कर दिए।

 

इस दौरान प्रशंसकों के एक समूह ने अफरीदी से हाथ मिलाने और उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए उन्हें घेर लिया। प्रशंसकों की भारी भीड़ देखकर अफरीदी चिढ़ गए और वह उन्हें भला-बुरा कहने के साथ दूर होने के लिए कहने लगे।

 

हवाईअड्डे से प्रस्थान करने से पहले अफरीदी पूरी तरह अपना संयम खो बैठे थे और वह प्रशंसकों पर थप्पड़ और घूंसों से प्रहार करने लगे। अफरीदी के स्वागत में उनकी तीन वर्षीया बेटी हाथों में फूल लिए हवाईअड्डे पर इंतजार कर रही थी। (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, March 25, 2012, 13:17

comments powered by Disqus