Last Updated: Monday, January 16, 2012, 04:32
दुबई : अर्जेंटीना के महान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को दुबई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें किडनी से पत्थर को हटाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माराडोना के क्लब अल वस्ल ने बताया कि प्रशिक्षक और अर्जेंटीना के महान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने रविवार को पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने कहा कि उनकी किडनी से पत्थर को हटाने के लिए उनका ऑपरेशन करने की आवश्यकता होगी।
क्लब ने कहा कि माराडोना का रविवार की रात को ऑपरेशन होगा और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 10:04