माराडोना के क्लब बोका ने खोली भारत में फुटबॉल स्कूल

माराडोना के क्लब बोका ने खोली भारत में फुटबॉल स्कूल

बेंगलूर : महान डियगो माराडोना जैसे स्टार फुटबालरों का गढ़ रहे बोका जूनियर्स क्लब ने आज बेंगलूर में अपनी अकादमी खोलकर भारत में प्रवेश किया। अर्जेंटीना के इस क्लब को दुनिया में सबसे सफल माना जाता है। एक समय माराडोना, गैब्रियल बतिस्तुता और कालरेस तेवेज जैसे खिलाड़ी इस क्लब से जुड़े रहे थे। यह पहला अवसर है जबकि किसी लेटिन अमेरिकी क्लब ने भारत में फुटबाल स्कूल की शुरुआत की है। बोका जूनियर्स के चेयरमैन डेनियल एजेंलिसी भारत में अर्जेंटीनी शैली की फुटबाल लाने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में बोका जूनियर्स फुटबाल स्कूल को लेकर उत्साहित हैं। भारत में फुटबाल लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है और हमें विश्वास है कि हम इस खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 16:40

comments powered by Disqus