माराडोना ने जीता चीनी फर्म के खिलाफ मुकदमा

माराडोना ने जीता चीनी फर्म के खिलाफ मुकदमा

माराडोना ने जीता चीनी फर्म के खिलाफ मुकदमा बीजिंग : महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को तीन चीनी कंपनियों से चार लाख 90 हजार डालर मुआवजे के तौर पर मिलेंगे जिन्होंने उनकी अनुमति के बिना एक आनलाइन गेम में उनके नाम का इस्तेमाल किया।

एक चीनी अदालत ने अर्जेंटीना के पूर्व राष्ट्रीय कोच द्वारा दायर याचिका के जवाब में यह फैसला सुनाया। यहां नंबर वन इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में न्यायाधीश ने माराडोना के इस दावे को स्वीकार किया कि हाट ब्लडेड साकर ने उनकी अनुमति के बिना उनके हस्ताक्षर और उन्हें दिखाते कार्टून का इस्तेमाल किया है।

यह गेम द 9 लिमिटेड ने बनाया है और सिना के आनलाइन गेम प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। माराडोना ने मुआवजे के तौर पर शंघाई द 9 इंफोर्मेशन टेक्नालाजी कंपनी, द 9 कंप्यूटर टेक्नालाजी कंसल्टिंग कंपनी और बीजिंग सिना इंटरनेट इंफोर्मेशन सर्विस कंपनी से दो करोड़ युआन की मांग की थी।

न्यायाधीश ने कहा कि मुआवजे की रकम का निर्धारण माराडोना की तस्वीर के इस्तेमाल की अवधि और खेल की लोकप्रियता के अनुसार किया गया है। कंपनी को अपनी वेबसाइट पर 90 दिन तक माराडोना के नाम माफीनामा भी चलाना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:05

comments powered by Disqus