Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 14:50
नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान इस साल अपनी करीबी दोस्त और बालीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी के साथ विवाह बंधन में बधेंगे। जहीर के अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद वापस लौटने पर यह शादी समारोह मार्च में होगा।
सूत्रों ने कहा कि अगर व्यस्तताओं की वजह से शादी मार्च में नहीं हो पाती है तो शादी अक्तूबर में हो सकती है।
जहीर ने वर्ष 2005 में ईशा से पहली बार मुलाकात की थी। यह वह समय था जब ईशा ने सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ के जरिये बालीवुड में पदार्पण किया था।
ऐसा कहा जाता है कि दो साल तक एक दूसरे के साथ डेटिंग करने के बाद वे अलग हुए लेकिन वर्ष 2010 में इनके रिश्ते में फिर करीबी आ गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 20:20