'मासा व हेमिल्टन आपसी विवाद सुलझाएं' - Zee News हिंदी

'मासा व हेमिल्टन आपसी विवाद सुलझाएं'



लंदन : मैकलारेन और फेरारी टीम के प्रमुखों ने फेलिप मासा और लुइस हेमिल्टन से आपसी विवाद सुलझाने के लिए कहा है। इन दोनों ड्राइवरों की भारत में पहली बार आयोजित फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री प्रतियोगिता के दौरान कारें टकरा गयी थी।

 

यह घटना उस समय हुई जब रेस के 24वें लेप का पांचवा मोड़ आया और ब्रिटेन के हेमिल्टन ने ब्राजील के ड्राइवर मासा को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इस प्रयास में वह फेरारी कार से टकरा गया। लेकिन यह गलती ब्राजील के कार चालक की मानी गई और पेनल्टी भी लगा दी गई।

 

मैकलारेन ने कहा, ड्राइवर युवा हैं लेकिन वे इतने भी युवा नहीं हैं। इनको आपस में मामले को सुलझाना चाहिए। उन्हें (ड्राइवरों) यह मामला सुलझाना ही होगा। दोनों ही अक्सर साथ में ही रेस में भाग लेते हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, October 31, 2011, 22:19

comments powered by Disqus