माहूट पर जोकोविच की आसान जीत - Zee News हिंदी

माहूट पर जोकोविच की आसान जीत

मेलबर्न : नोवाक जोकोविच के पास ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में  निकोलस माहूट के खिलाफ आसान जीत के दौरान मजाक करने और मुस्कराने का भी समय था लेकिन चोटी की दो महिला खिलाड़ियों के बाहर होने से यहां आंसू भी देखे गए।

 

कुछ खिलाड़ियों को चोटों के कारण भी हटना पड़ा जबकि डेविड नालबांडियान को ‘वाटरगेट’ के लिए लगाए गए जुर्माने ने और भड़का दिया। इन सबके बीच हालांकि जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी माहूट को उनके 30वें जन्मदिन पर 6-0, 6-1, 6-1 से हराया। माहूट ने भी बायें घुटने की चोट को भुलाकर मैच का पूरा आनंद लिया और जब दूसरे सेट के शुरू में उन्होंने पहला गेम जीता तो उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। बाद में पत्रकारों ने उन्हें जन्मदिन का केक भी दिया।

 

पिछले चैंपियन जोकोविच ने कहा, ‘निकोलस को पूरा श्रेय जाता है। निश्चित तौर पर उसके घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी और मुझे उसके लिये अच्छा नहीं लग रहा था। वह अच्छी तरह से मूव नहीं कर पा रहा था और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं था लेकिन उसने मैच नहीं छोड़ा और कोर्ट पर बना रहा। मैं उसे जन्मदिन की बधाई देता हूं।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 13:50

comments powered by Disqus