Last Updated: Monday, March 25, 2013, 11:57

मियामी: सोमदेव देववर्मन को एटीपी मियामी मास्टर्स टेनिस में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में हरा दिया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन जोकोविच ने तीसरे दौर में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की । करीब एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में सोमदेव ने अपने पहले 28 में से 17 सर्विस प्वाइंट बचाये । दूसरे सेट में उसे ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन उसे भुना नहीं सके ।
युगल वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति हारकर बाहर हो गए ।तीसरी वरीयता प्राप्त भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर को निकोलस अलमाग्रो और ओलिवर मराच ने 3-6, 3-6 से हराया ।
वहीं पेस और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार माइकल लोद्रा को बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन ने 7-6, 7-6 से मात दी । पुरूष युगल में अब एकमात्र भारतीय रोहन बोपन्ना बचे हैं जो राजीव राम के साथ खेलेंगे । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 11:57