Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:16

मियामी (अमेरिका): मियामी मास्टर्स टेनिस ओपन प्रतियोगिता के पहले राउंड में गुरुवार को कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने रूस के इवजैनी डॉनस्कॉय को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 7-6 (5), 6-2 से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में भी प्रवेश कर लिया। पहला सेट 4-6 से गंवाने के बाद सोमदेव ने दूसरे सेट में दोनस्कॉय को कड़ी टक्कर दी। दूसरे सेट का परिणाम टाई-ब्रेकर के जरिय निकला। सोमदेव ने दूसरा सेट 7-6 (5) से जीता।
विश्व की 254वीं वरीयता प्राप्त सोमदेव ने दूसरे सेट में 78वीं वरीयता प्राप्त दोनस्कॉय को जरा भी संभलने का मौका नहीं दिया और 6-2 से सेट को अपने नाम करते हुए मियामी मास्टर्स के दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
सोमदेव का अगला मुकाबला 34वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फेलिसियानो से होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:16