मिश्रित युगल में सानिया-भूपति की जोड़ी बाहर - Zee News हिंदी

मिश्रित युगल में सानिया-भूपति की जोड़ी बाहर

न्यूयॉर्क : सोमदेव देववर्मन ने एकल में हार की निराशा से उबरते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनायी, लेकिन सानिया मिर्जा और महेश भूपति की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा.

सोमदेव एकल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंडी र्मे से हार गये थे लेकिन युगल में उन्होंने फिलीपीन्स के अपने जोड़ीदार ट्रेंट कोनराड हुई के साथ मिलकर इगोर आंद्रीव और इगोर कुनित्सिन की रूसी जोड़ी को केवल 67 मिनट में सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. सोमदेव और कोनराड का अगला मुकाबला जुआन इग्नेसियो चेला और एडुवाडरे श्वांक की 14वीं वरीय अर्जेंटीनी जोड़ी से होगा.

उधर, मिश्रित युगल में भूपति और सानिया को पहले दौर में ही लगातार सेट में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चेक गणराज्य की लूसी हर्डेका और फ्रंटिसेक सेरमाक की गैरवरीय जोड़ी ने 6-3, 7-6 से हराया. सानिया एकल के भी पहले दौर में हार गयी थी. हालांकि वह अपनी रूसी जोड़ीदार इलेना वेसनिना के साथ महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं.

भूपति ने भी लिएंडर पेस के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनायी है. पेस मिश्रित युगल में भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे. उन्होंने वेसनिना के साथ जोड़ी बनायी है. उन्हें चेक गणराज्य की लूसी हर्डेका और फ्रंटिसेक सेरमाक की गैरवरीय जोड़ी ने 6-3, 7-6 से हराया.

First Published: Friday, September 2, 2011, 12:50

comments powered by Disqus