Last Updated: Friday, March 23, 2012, 06:53
मीरपुर: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने एशिया कप के फाइनल में मेजबान बांग्लादेश पर मिली जीत को अद्भुत करार दिया है। शेरे-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दो रन से पराजित कर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले, पाकिस्तान ने इस खिताब को वर्ष 2000 में अपने नाम किया था।
वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, यह अद्भुत जीत है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी। युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं और वह अच्छा योगदान दे रहे हैं। सरफराज अहमद की पारी उनमें से एक थी जो हमारे लिए महत्वपूर्ण थी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को इस जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक समय पाकिस्तान के 133 रन के कुल योग पर छह विकेट गिर चुके थे। इसके बाद विकेट कीपर सरफराज ने पहले शाहिद अफरीदी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 45, उमर गुल के साथ आठवें विकेट लिए 21 और ऐजाज चीमा के साथ 10वें विकेट के लिए नाबाद 30 रन जोड़े। सरफराज 46 रन पर नाबाद रहे।
बकौल मिस्बाह, यह विकेट अन्य विकेटों से थोड़ी अलग थी। विकेट धीमी थी। हम सोच रहे थे कि 225-230 रन अच्छा स्कोर होगा। स्पिन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अंत में तेज गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की।
मिस्बाह ने बांग्लादेशी टीम की भी तारीफ की। मिस्बाह ने कहा, बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वास्तव में यह नई बांग्लादेशी टीम है। वास्तव में वे विजेता हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 12:23