‘मुंबई इंडियंस का भाग्य खुद के हाथ में नहीं’

‘मुंबई इंडियंस का भाग्य खुद के हाथ में नहीं’


केपटाउन : पहले मैच में हार और दूसरे मैच में बारिश के कारण अब बाहर होने की स्थिति में पहुंचे मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच और मेंटोर शान पोलाक ने कहा कि उनकी टीम का भाग्य अब उसके खुद के हाथ में नहीं रह गया है।

पोलाक ने यार्कशर के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद कहा कि यह हमारे लिए निराशाजनक है। लायन्स ने दो मैच जीते हैं और जिस तरह से कार्यक्रम बनाया गया है, उन्हें हमसे पहले खेलना है जिसका मतलब है कि सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करना अब हमारे हाथ में नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है। यदि वे यह मैच जीत जाते हैं तो उनकी यह तीसरी जीत होगी जबकि सिडनी सिक्सर्स पहले ही तीन मैच जीत चुकी है। ऐसे में यदि हम अपने बाकी दो मैचों में जीत भी दर्ज करते हैं तब भी हमारे केवल दस अंक ही होंगे। हमें यह मैच जीतना था लेकिन आप मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। दुर्भाग्य से हम पहला मैच नहीं जीत पाये थे।

पोलाक ने यह मानने से इन्कार कर दिया कि उनकी गेंदबाजी बहुत हद तक मिशेल जानसन और लेसिथ मालिंगा की तेज गेंदबाजी की जोड़ी पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि धवल कुलकर्णी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल में जो आखिरी मैच खेला था उसमें वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी और इसलिए उससे संभावनाएं थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 18:00

comments powered by Disqus