मुंबई इंडियंस की पंजाब पर रोमांचक जीत - Zee News हिंदी

मुंबई इंडियंस की पंजाब पर रोमांचक जीत

मोहाली : अम्बाती रायडू (17 गेंद, नाबाद 34 रन) और रोबिन पीटरसन (7 गेंद, नाबाद 16 रन ) के द्वारा अंतिम दो ओवरों में खेली गई तेजतर्रार उपयोगी पारी की बदौलत आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए लीग मैच में मुम्बई इंडियंस टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया। मुम्बई के अब छह मैचों से आठ अंक हो गए हैं और वह बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि किंग्स इलेवन के आठ मैचों से छह अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। रायडू को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

 

किंग्स इलेवन द्वारा जीत के लिए रखे गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई ने 19.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मुम्बई की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई ने सतर्क शुरुआत की और उसके सलामी बल्लेबाजों जेम्स फ्रेंकलिन और सचिन तेंदुलकर ने 7.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

 

फ्रेंकलिन को 22 रन के निजी योग पर अजहर महमूद ने नितिन सैनी के हाथों कैच कराया। मुम्बई का दूसरा विकेट तेंदुलकर के रूप में गिरा। तेंदुलकर को 34 रन के निजी योग पर महमूद ने अपना दूसरा शिकार बनाया। महमूद की गेंद पर तेंदुलकर को सैनी ने कैच किया। दिनेश कार्तिक और हरफनमौला किरोन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके और दोनों तीन-तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कार्तिक को पीयूष चावला की गेंद पर महमूद ने जबकि पोलार्ड को परविंदर अवाना की गेंद पर मनदीप सिंह ने कैच किया।

 

शानदार लय में दिख रहे रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 30 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्हें अवाना की गेंद पर महमूद ने कैच किया। कप्तान हरभजन सिह खाता खोले बगैर अवाना के तीसरे शिकार हुए। किंग्स इलेवन की ओर से अवाना ने तीन जबकि महमूद ने दो और चावला ने एक विकेट झटका।

 

इससे पहले कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी के आतिशी अर्धशतक और डेविड मिलर के साथ उनकी ताबड़तोड़ 89 रन की साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 168 रन बनाए। हसी ने 40 गेंदों की पारी में नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में चार चौके और चार लंबे छक्के जड़े। हसी ने मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 7.1 ओवर में 89 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचाया।

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन टीम का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट पर 46 रन ही बनाए थे। हालांकि इसके बाद हसी ने मिलर के साथ मोर्चा संभाला। मिलर ने 17 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में तीन छक्के जबकि एक चौका लगाया। मुंबई की ओर से जेम्स फ्रेंकलिन, आरपी सिंह और क्लाइंट मैकाय ने एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई के कप्तान हरभजन सिंह ने गेंदबाजी में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

 

शुरुआत में दो ओवर में अनुशासन से गेंदबाजी करने वाले मुनाफ पटेल के अंतिम दो ओवरों में हसी और मिलर ने जमकर बड़े शाट लगाए। हसी और मिलर ने 18वें ओवर में एक-एक छक्का जड़ा। 20वें ओवर में भी मुनाफ की अंतिम दो गेंदों पर मिलर ने दो बड़े छक्के जड़े। इससे पहले किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाजों नितिन सैनी (17) और मंदीप सिंह (22) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। मंदीप ने कुछ अच्छे शाट खेले और तीसरे ओवर में मैकाय की गेंदों पर तीन चौके लगाए। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के प्रयास में पवेलियन लौट गए।

 

मंदीप के आउट होने के बाद किंग्स इलेवन को बड़ा झटका शान मार्श के विकेट के रूप में लगा। फ्रेंकलिन ने मार्श को हरभजन के हाथें कैच करवाया। अपनी पिछली पारी के विपरीत मार्श ने आज 26 गेंदों में 17 रन बनाए। गौरतलब है कि पंजाब ने रविवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गये पिछले मैच में मुंबई को 6 विकेट से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 20:36

comments powered by Disqus