मुंबई इंडियंस-केप कोबराज मैच रद्द - Zee News हिंदी

मुंबई इंडियंस-केप कोबराज मैच रद्द

नई दिल्ली.  चैंपियंस लीग टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप.ए मुंबई इंडियंस और केप कोबराज के बीच ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है.यह मैच रद्द होने से मुम्बई के तीन मैचों से पांच अंक हो गए हैं जबकि कोबराज के तीन मैचों से तीन अंक है. चेन्नई सुपर किंग्स और न्यू साउथ वेल्स फिलहाल दो-दो अंकों की बराबरी पर हैं. दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं.

ग्रुप ए में ट्रिनिदाद टोबैगो अब तक अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है जबकि बाकी चारों टीमों समीफाइनल में अपने ग्रुप के दो स्थानों के लिए फिलहाल होड़ में बनी हुई हैं और इनके अंतिम मैच से ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी. अब ग्रुप ए ग्रुप ऑफ डेथ साबित हो रहा है.

First Published: Saturday, October 1, 2011, 18:54

comments powered by Disqus