मुंबई इंडियंस को भावनाएं काबू में रखने की कुंबले की सलाह

मुंबई इंडियंस को भावनाएं काबू में रखने की कुंबले की सलाह

मुंबई इंडियंस को भावनाएं काबू में रखने की कुंबले की सलाह नई दिल्ली : आगामी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस के लिये अंतिम टूर्नामेंट होगा, लेकिन मुख्य सलाहकार अनिल कुंबले को लगता है कि इस अनुभवी खिलाड़ी से जुड़ी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं हो।

कुंबले ने टीम की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘भावनाओं को खेल में नहीं लाना चाहिए। इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मदद नहीं मिलेगी। भावनायें निश्चित रूप से होंगी, लेकिन इन भावनाओं पर नियत्रंण करना होगा। हर खिलाड़ी इस बात को समझता है।’

उन्होंने कहा, ‘वह (तेंदुलकर) आईपीएल के शुरू होने से मुंबई इंडियंस के साथ ही रहे हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है। खिलाड़ियों द्वारा उन्हें विदायी देना अच्छा होगा। उन्होंने इतने वर्षों तक मुंबई इंडियंस के लिये शानदार योगदान दिया है।’

कुंबले ने कहा, ‘हालांकि वह आईपीएल 2013 के अंतिम चार पांच मैचों में नहीं खेल पाये थे लेकिन टीम के लिये उनका योगदान हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 15:56

comments powered by Disqus