मुंबई इंडियंस ने शुरू किया IPL-6 के लिए ट्रेनिंग शिविर

मुंबई इंडियंस ने शुरू किया IPL-6 के लिए ट्रेनिंग शिविर

मुंबई इंडियंस ने शुरू किया IPL-6 के लिए ट्रेनिंग शिविरमुंबई : मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे चरण के लिये आज अपना ट्रेनिंग शिविर वानखेड़े स्टेडियम में शुरू किया। खिलाड़ियों ने मुख्य कोच जान राइट, मुख्य सलाहकार अनिल कुंबले और सहायक कोच रोबिन सिंह के साथ ट्रेनिंग शुरू की।

टीम के प्रवक्ता ने कहा कि सात खिलाड़ियों ने पहले दिन सत्र में शिरकत की, जिसमें रणजी विजेता टीम मुंबई के सदस्य धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, सुशांत मराठे और सूर्यकुमार यादव शामिल थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अन्य खिलाड़ी जैसे ही अपनी घरेलू प्रतिबद्धताओं से स्वतंत्र होंगे, शिविर से जुड़ जायेंगे। ’’ तीन अप्रैल से शुरू हो रहे ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की अगुवाई पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग करेंगे।

आईपीएल फ्रेंचाइजी चार अप्रैल को बेंगलूर में रायल चैलेंजर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। मुंबई अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच नौ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलफ खेलेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:21

comments powered by Disqus