Last Updated: Monday, February 27, 2012, 11:08
मुंबई : मुंबई इंडियन्स ने ट्वेंटी- 20 क्रिकेट की नयी सनसनी रिचर्ड लेवी को आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स की जगह अप्रैल में होने वाले पांचवें इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। लेवी ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज जमाने का रिकार्ड बनाया था। वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। आईपीएल में अब उन्हें सचिन तेंदुलकर जैसे स्टार बल्लेबाज के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा।
मुंबई इंडियन्स ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘चैंपियन्स लीग 2011 की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने पांचवें इंडियन प्रीमियर लीग के लिये सोमवार को ट्वेंटी-20 की नयी सनसनी रिचर्ड लेवी को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स के स्थान पर अनुबंधित किया है। लेवी इस पूरे सत्र के लिये उपलब्ध रहेगा। ’
लेवी ने मुंबई इंडियन्स के कप्तान तेंदुलकर और सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह की टीम से जुड़ने पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि मुंबई इंडियन्स के प्रबंधन ने मेरी सेवाएं लेने में दिलचस्पी दिखायी। मैंने दोस्तों से सुना है मुंबई इंडियन्स एक परिवार की तरह है जहां खिलाड़ी एक दूसरे से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। सचिन तेंदुलकर मेरे बचपन के नायक थे और उनके साथ एक ड्रेसिंग रूम में रहना रोमांचक होगा। ’
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 16:38