मुंबई इंडियन्स फैन्स क्लब चाहता है सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी रिटायर करे बीसीसीआई-- MI fans club wants BCCI to retire Tendulkar`s jersey No 10

मुंबई इंडियन्स फैन्स क्लब चाहता है सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी रिटायर करे बीसीसीआई

मुंबई इंडियन्स फैन्स क्लब चाहता है सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी रिटायर करे बीसीसीआईमुंबई : आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी रिटायर करने के अभियान की शुरूआत की है जो उन्होंने 23 बरस के अपने लंबे वनडे कैरियर के दौरान पहनी। मुंबई इंडियन्स फैन्स क्लब ट्विटर पर एमआईप्लाटेन ‘रिटायर जर्सी नंबर 10’ अभियान चला रहा है जो एकदिवसीय क्रिकेट में तेंदुलकर के योगदान के सम्मान में है।

फुटबाल में जर्सी नंबर 10 आम तौर पर टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहनता है। पेले की 10 नंबर जर्सी को उनके बाद जिको, रिवाल्डो और काका जैसे खिलाड़ियों ने पहना जबकि डिएगो मैराडोना की 10 नंबर जर्सी अब लियोनल मेस्सी पहनते है।

ट्विटर पर तेंदुलकर के प्रशंसकों ने लिखा, ‘‘यह संदेश है कि नंबर दस सिर्फ तेंदुलकर का है। जब सचिन हमारे लिए एकदिवसीय क्रिकेट में इतना कुछ कर सकता है तो क्या हम उनका उस तरह सम्मान नहीं कर सकते जिस तरह किसी अन्य खिलाड़ी का अब तक नहंी किया गया। जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर देते हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘याद है कैसे जब सचिन वनडे में बल्लेबाजी करते थे तो हम टीवी पर चिपके रहते थे। चलिए महान खिलाड़ियों को कुछ समर्पित करते हैं। जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर देते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 21:06

comments powered by Disqus