Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 19:02

नई दिल्ली : चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई की अंडर 14 क्रिकेट टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल सकी है। अर्जुन पिछली बार मुंबई की विजयी अंडर 14 टीम के सदस्य थे लेकिन इस बार बांद्रा कुर्ला परिसर में लगने वाले आफ सीजन शिविर का हिस्सा भी नहीं बन सकेंगे।
एमसीए के मानद संयुक्त सचिव डाक्टर पी वी शेट्टी ने बताया, अर्जुन का नाम स्टैंडब्वॉय में रखा गया है। यदि 30 में से कोई खिलाड़ी शिविर में भाग नहीं ले पाता है तो उसे मौका मिल सकता है। पिछली बार वह टीम का हिस्सा था । यह पूछने पर कि क्या उसे बाहर करने की वजह खराब प्रदर्शन है, शेट्टी ने कहा, ऐसा नहीं है कि उसका प्रदर्शन खराब था लेकिन कुछ दूसरे बच्चों ने उससे बेहतर प्रदर्शन किया। एमसीए द्वारा गर्मी की छुट्टियों में आयोजित मैचों में अजरुन अर्धशतक भी नहीं बना सके थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 17:10