Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 18:35

मुंबई : घायल अजित अगरकर की गैर मौजूदगी में मुंबई की कप्तानी कर रहे अभिषेक नायर ने आज कहा कि वह शेष भारत के खिलाफ कल से होने वाले ईरानी कप के मैच में सचिन तेंदुलकर जैसे सीनियर खिलाड़ी से कप्तानी के टिप्स लेंगे।
मैच की पूर्व संध्या पर नायर ने कहा ,‘‘ यह चुनौतीपूर्ण होगा। पहली बार मैं सीनियर स्तर पर मुंबई की कप्तानी करूंगा। यह बड़ी चुनौती है लेकिन सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मेरी मदद के लिये हैं। उनकी मदद से मेरा काम आसान हो जायेगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसमें मजा आयेगा। इससे दबाव बढेगा लेकिन साथियों की मदद से हम इस मैच को रोमांचक बनायेंगे।’’ अगरकर और जहीर खान की गैर मौजूदगी में मुंबई की गेंदबाजी कमजोर है। इस बारे में नायर ने कहा,‘‘ हमारे गेंदबाज युवा है।
चार गेंदबाज तो ऐसे हैं जो पहला सत्र खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह उतना आसान नहीं होगा लेकिन खिलाड़ियों के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने का यह सुनहरा मौका है। उम्मीद है कि हम अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। ’’ टीम संयोजन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अंतिम एकादश नहीं चुनी है। पिच को देखने के बाद इस बारे में फैसला लेंगे। बल्लेबाजी ईकाई के रूप में टीम अच्छी है। गेंदबाजी थोड़ी अनुभवहीन है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 18:35