मुंबई की नजर सेमीफाइनल पर - Zee News हिंदी

मुंबई की नजर सेमीफाइनल पर

चेन्नई. अपने दो मुकाबले लगातार जीत कर मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग टी-20 में अब तक अच्छा खेल दिखाया है. तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीन मैचों में पांच अंक लेकर मुंबई अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर काबिज है. अगला मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) टीम से होना है. मुंबई यह मैच जीतकर सीधा सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.

 

वहीं ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ने दो मुकाबले खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो अंक लेकर एनएसडब्ल्यू टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है. मुंबई के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह को अपने खिलाड़ी ब्लीजार्ड, पोलार्ड, कंवर और एंड्रयू सायमंड्स से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी. लसिथ मलिंगा, अबू नेचिम अहमद, जेम्स फ्रेंकलिन और स्वयं हरभजन भी गेंदबाजी में कमाल करने को तैयार हैं.

 

न्यू साउथ वेल्स टीम में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी डेविड वार्नर और शेन वॉटसन के कंधों पर होगी. मध्यक्रम में डेनियल स्मिथ, कप्तान साइमन कैटिच, स्टीवन स्मिथ और मोजेज हेनरिक्स टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. गेंदबाजी में हेनरिक्स के अलावा स्टीव ओ कीफ और पैट्रिक कुमिंस से टीम को काफी उम्मीदे होंगी. यह मैच जीतकर न्यू साउथ वेल्स भी प्रतियोगिता में बने रहना चाहेगी.

First Published: Sunday, October 2, 2011, 13:57

comments powered by Disqus