Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 15:16

जयपुर : ऑफ स्पिनर रमेश पोवार ने आगामी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट सत्र में गत चैम्पियन मुंबई का साथ छोड़कर राजस्थान की ओर से खेलने का फैसला किया है। पोवार ने राजस्थान क्रिकेट संघ के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऑलराउंडर ने कहा कि टीम के उनके पूर्व साथी और मित्र ऋषिकेश कानितकर ने उन्हें राजस्थान की टीम के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
वर्ष 2002-03 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को रणजी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पोवार ने कहा, मैं और ऋषि अच्छे दोस्त हैं और विभागीय टीमों, मुंबई और पश्चिम क्षेत्र के लिए वषरें तक साथ खेले हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है और उसने मुझे राजस्थान की ओर से खेलने की पेशकश की। उन्होंने कहा, मैं 13-14 साल से मुंबई के लिए खेल रहा हूं और इसमें कुछ नयापन नहीं बचा था इसलिए मैंने राजस्थान की ओर से खेलने का फैसला किया। मुंबई जैसी चैम्पियन टीम के लिए खेलना अलग अहसास होता है। हम हमेशा जीत के लिए उतरते हैं। यहां भी ऐसा ही होगा। राजस्थान भी लगातार दो साल रणजी चैम्पियन रहा और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।
पोवार ने अपनी फिटनेस पर काम करते हुए कुछ वजन भी घटाया है जिससे कि वह नयी टीम के साथ अपने नये काम के प्रति न्याय कर सकें। पैंतीस बरस के हो चुके पोवार को अब भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, मुझे अब भी देश के लिए खेलने की उम्मीद है। कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन चीजें आपके पक्ष में कर सकता है। आप कुछ नहीं कह सकते कब क्या हो जाएा। वैसे भी देश में अच्छे स्पिनरों की कमी है। पोवार ने दो टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 15:16