Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 06:19
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं। सचिन तेंडुलकर 67 रन और वीवीएस लक्ष्मण 32 रन बनाकर नाबाद हैं।
महाशतक के करीब पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 63वां अर्धशतक पूरा किया। सचिन ने 88 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का यह नौवां अर्धशतक है।
इससे पहले राहुल द्रविड़ ने जैसे ही अपना 21वां रन पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में उनके 13 हजार रन पूरे हो गए। ऐसा कारनामा करने वाले वे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं। द्रविड़ ने अपने 13 हजार रन चौका लगाकर पूरे किए। इसके बाद द्रविड़ ने करियर का शानदार 62वां अर्धशतक लगाया। द्रविड़ 82 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया को गुरुवार को वीरेंद्र सहवाग के रूप में पहला झटका लगा। वे 37 रन बनाकर विरोधी टीम के कप्तान डैरेन सैमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सहवाग के बाद गौतम गंभीर ने अच्छा हाथ दिखाया और अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन 55 रन बनाकर वे रामपॉल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
गंभीर के बाद बेहतरीन पारी खेल रहे राहुल द्रविड़ शतक से चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हुए। द्रविड़ क्रीज पर काफी सहज थे, लेकिन सैमुअल्स की एक कम उछाल वाली गेंद को कट मारने के चक्कर में वे चूक गए और बोल्ड हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 17:49