मुंबई टेस्‍ट में स्पिनरों के चलते मिली हार: धोनी

मुंबई टेस्‍ट में स्पिनरों के चलते मिली हार: धोनी

मुंबई टेस्‍ट में स्पिनरों के चलते मिली हार: धोनीमुंबई : इंग्लैंड के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को कहा कि वह अपने स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं।

इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया। मैच के बाद धोनी ने कहा कि मैं अपने स्पिनरों के प्रदर्शन से निराश हूं। हमने इंग्लिश टीम को अच्छी बल्लेबाजी करने का मौका दिया। अहमदाबाद से हालात अलग थे लेकिन यहां का माहौल काफी रोचक था।

भारतीय कप्तान ने मैच में 11 विकेट लेने वाले इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर की जमकर तारीफ की। धोनी ने कहा कि पनेसर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्हें अच्छा स्पिन मिला लेकिन उनकी गेंदों की रफ्तार ने भी हमें काफी परेशान किया। उनकी गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज कभी सहज नहीं दिखे।

भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसे में जबकि श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है, आगे आने वाले मैच काफी रोचक हो गए हैं। अगला मैच कोलकाता में खेला जाना है।

कप्तान बोले कि जब दो श्रेष्ठ टीमें भिड़ती हैं तो मुकाबला ऐसा ही रोचक होता है। अब आगे आने वाले दो मैचों में दोनों टीमों की असल क्षमताओं की परीक्षा होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 12:47

comments powered by Disqus