Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 14:49

मुंबई : दुनिया के शीर्ष एथलीट जैसे पूर्व विश्व चैम्पियन ल्यूक किबेट, इथियोपिया के सिराज जेना और कीनिया के लाबान मोइबेन ने आगामी मुंबई मैराथन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
पंद्रह जनवरी को होने वाली इस मैराथन को आईएएएफ गोल्ड लेबल दर्जा मिला हुआ है जिसकी ईनामी राशि को बढ़ाकर 340,000 डॉलर कर दिया गया है। पुरूष वर्ग में 17 गोल्ड लेबल एथलीट भाग लेंगे, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 10 मिनट से कम का है और महिला वर्ग में ऐसी सात एथलीट होंगी जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 30 मिनट का है।
इस मैराथन में फिर से इथियोपियाई और कीनियाई एथलीटों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी। इथियोपिया की अगुवाई जेना करेंगे और कीनियाई चुनौती का नेतृत्व मोइबेन, पूर्व विश्व चैम्पियन किबेट, विलियम किपसांग और बर्नाड कोसगेई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 20:19