मुंबई वनडे: भारत 6 विकेट से जीता - Zee News हिंदी

मुंबई वनडे: भारत 6 विकेट से जीता

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। सुरेश रैना और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज कर ली।


रैना ने 62 गेदों में चार चौके की मदद से 80 रन बनाए, जबकि कोहली तीसरे वनडे की तरह धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए।


 

आर अश्विन और वरूण एरॉन की धारदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में  इंग्लैंड को 220 रन पर ढेर कर दिया। अश्विन ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि वनडे में पदार्पण कर रहे एरॉन ने 6.1 ओवर में 24 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा ने भी 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

 

टिम ब्रेसनेन ने निचले क्रम में सर्वाधिक 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। केविन पीटरसन ने 41 जबकि जोनाथन ट्राट ने 39 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम 46.1 ओवर में ढेर हो गई। भारत पांच मैचों की श्रृंखला के पहले तीन वनडे जीतकर पहले ही 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुका है।

 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को क्रेग कीस्वेटर ने तेज शुरूआत दिलाई। कीस्वेटर ने पारी के चौथे ओवर में तेज गेंदबाज आर विनय कुमार पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छठे ओवर में जब विनय कुमार की जगह गेंद अश्विन को थमाई तो कीस्वेटर ने उनका स्वागत भी दो चौके और एक छक्के के साथ किया। इस ऑफ स्पिनर ने हालांकि ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक (10) को पगबाधा करके भारत को पहली सफलता दिलाई। कीस्वेटर भी अगले ओवर में प्रवीण कुमार की नीची रहती गेंद पर पगबाधा हो गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। दो गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद ट्रॉट और पीटरसन ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 21:36

comments powered by Disqus