Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 18:15

मुंबई : मुंबई के सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 48वां शतक जड़ा लेकिन शेष भारत की टीम आज यहां ड्रा हुए पांच दिवसीय मैच में पहली पारी की 117 रन की बढ़त के आधार पर ईरानी ट्राफी जीतने में सफल रही। शेष भारत ने टूर्नामेंट के 51वें साल में 26वीं बार खिताब जीता। टीम का खिताब जीतना कल ही सुनिश्चित हो गया था जब उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 296 रन के स्कोर के साथ कुल 413 रन की बढ़त बना ली थी।
हरभजन सिंह की अगुआई वाले शेष भारत ने आज अपनी बढ़त को 506 रन तक पहुंचाने के बाद पांच विकेट पर 389 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। अंबाती रायुडू ने नाबाद 156 रन बनाए। उन्होंने छह घंटे से अधिक बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के मारे।
मुंबई ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 160 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए एक बार फिर नजरअंदाज किए गए जाफर ने नाबाद 101 रन बनाए जिसके बाद अंतिम घंटे में तीसरा अनिवार्य ओवर फेंके जाने के बाद दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रा घोषित किया गया। शेष भारत ने इस तरह ईरानी ट्राफी बरकरार रखी जो उसने पिछले साल बेंगलूर में राजस्थान को पारी और 79 रन से हराकर जीती थी।
रायुडू ने आज अपनी पारी को 118 जबकि सुरेश रैना ने 40 रन से आगे बढ़ाया। रैना पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। पहली पारी में 134 रन बनाने वाले रैना ने 94 गेंद में अर्धशतक जड़ा। वह बायें हाथ के स्पिनर विशाल दाभोलकर की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर मैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने रायुडू के साथ पांचवें विकेट के लिए 145 रन जोड़े।
हरभजन ने लंच से 52 मिनट पहले पारी घोषित की जब रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर रायुडू का साथ निभा रहे थे। रायुडू ने अपनी पारी में 289 गेंद का सामना किया। असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे (11), अजिक्य रहाणे (25), रोहित शर्मा (01) और कप्तान अभिषेक नायर (02) के विकेट जल्द गंवा दिए।
जाफर और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। हरभजन ने रहाणे को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। रायुडू ने हरभजन की गेंद पर तारे का कैच छोड़ा लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल इस आफ स्पिनर ने दो रन बार उन्हें पवेलियन भेज दिया। हरभजन ने इसके बाद रहाणे की पारी का भी अंत किया।
जाफर ने 141 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े और ईरानी ट्राफी में 1000 रन का आंकड़ा पार करने के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। खेल खत्म होने पर अंकित चव्हाण 12 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। हरभजन ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। प्रज्ञान ओझा ने रोहित जबकि रैना ने नायर को पवेलियन भेजा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 18:15