मुक्केबाज मोहम्मद अली के घर की होगी बिक्री

मुक्केबाज मोहम्मद अली के घर की होगी बिक्री

मुक्केबाज मोहम्मद अली के घर की होगी बिक्रीलूइसविले (अमेरिका) : महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बचपन के घर को बिक्री के लिये रखा गया है। इस घर के मालिक स्टीव स्टीफेनसन ने आज कहा कि उन्होंने इस छोटे से घर की कीमत 50 हजार डॉलर रखी है। यह घर पश्चिमी लूइसविले में स्थित है।

घर के बाहर बिक्री का बोर्ड लगा है। घर के बाहर सरकारी ऐतिहासिक चिन्ह भी लगा है जिससे पता चलता है कि अली ने अपने बचपन के कुछ दिन इस घर में बिताये थे। तब उन्हें कासियस क्ले के नाम से जाना जाता था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 09:41

comments powered by Disqus