Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 23:39
फतेहगढ़ साहिब : अतंरराष्ट्रीय मुक्केबाज राम सिंह को आज पंजाब पुलिस ने बर्खास्त कर दिया। राम सिंह के पास से हाल ही में 130 करोड़ रुपये की कीमत की 26 किलो हेरोइन बरामद हुयी थी। पुलिस उप निरीक्षक सरबजीत सिंह को भी पुलिस ने इस मामले में बख्रास्त कर दिया।
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने उप निरीक्षक सरबजीत सिंह के घर पर 26 मार्च की मध्यरात्रि छापा मारा और उनके घर से 2.6 किलो अफीम और एक किलो पाउडर और पैकिंग सामग्री बरामद होने का दावा किया।
प्रवक्ता ने कहा कि हेरोइन बरामदगी के मामले में जांच के दौरान पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल और मुक्केबाज राम सिंह और अन्य की भूमिका पायी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 23:39