Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 23:44

चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह के लिए पंजाब पुलिस के रविवार को यह कहने से ताजा संकट पैदा हो गया कि उन्होंने प्रवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों सहित कथित मादक पदार्थ तस्करों से हेरोइन प्राप्त करने के बाद उसका 12 बार सेवन किया।
पंजाब पुलिस की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘अभी तक की जांच के अनुसार विजेंद्र सिंह ने करीब 12 बार और राम सिंह (उनके सहयोगी) ने करीब पांच बार हेरोइन का सेवन किया।’ कनाडा निवासी कथित मादक पदार्थ तस्कर कहलों उर्फ रूबी को पुलिस ने तीन मार्च को गिरफ्तार किया था और चंडीगढ़ के बाहरी इलाके जिरकपुर स्थित उसके आवास से 130 करोड़ रुपए कीमत की 26 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह बात सामने आयी कि मुक्केबाज राम सिंह और विजेंद्र सिंह ने दिसम्बर 2012 से फरवरी 2013 के बीच कहलों और उसके सहयोगी रॉकी से निजी इस्तेमाल के लिए हेरोइन ली।’ पुलिस ने कहा कि राम सिंह ने दिसम्बर 2012 में अकेले ही हेरोइन खरीदी, उसके बाद दोनों मुक्केबाज साथ में मादक पदार्थ खरीदने के लिए जनवरी में एक बार और इस वर्ष फरवरी में दो बार गए।
मादक पदार्थ गिरोह में संलिप्तता से इनकार करने वाले विजेंद्र टिप्पणी के लिए तत्काल उपथित नहीं थे। पुलिस के बयान में आगे कहा गया है, ‘हालांकि दोनों (विजेंद्र और राम सिंह) की तस्करों के साथ उनकी गतिविधियों में कोई सक्रिय साठगांठ नहीं थी और उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इसलिए मामले में इस स्तर पर दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।’ पुलिस ने कहा कि वह विजेंद्र के बाल का नमूना लेने के लिए कदम बढ़ा रही है ताकि उसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जा सके।
पंजाब पुलिस की ओर से हासिल किए गए कॉल रिकॉर्ड के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने मादक पदार्थों के कथित कारोबारी अनूप सिंह कहलों से फोन पर 80 बार बात की थी और दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। पुलिस के इस खुलासे से ऐसा लगता है कि उसने विजेंद्र पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजेंद्र और कहलों ने अपने मोबाइल फोन से 10 एसएमएस का आदान-प्रदान किया था। प्रत्येक कॉल की अवधि दो से तीन मिनट की थी। उन्होंने कहा कि कहलों विजेंद्र और राम सिंह को बहुत अच्छी तरह जानता था। हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक (डीएसपी) विजेंद्र पिछले साल अगस्त से कहलों के संपर्क में थे।
कहलों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि वह राम सिंह से बातें किया करता था। राम सिंह ने स्वीकार किया था कि उसने ‘मजे’ के लिए विजेंद्र के साथ कई अवसरों पर हेरोइन का सेवन किया। विजेंद्र 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद चर्चा में आए थे।
मादक पदार्थ बरामदगी मामले में विजेंद्र का नाम तब सामने आया था जब उनकी पत्नी की एसयूवी जिरकपुर के शिवालिक विहार में कहलों के आवास के बाहर पाई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 22:32