Last Updated: Friday, September 7, 2012, 13:59

लंदन : क्रिकेट के सफल करियर के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिन्टाफ ने अब मुक्केबाजी खेल में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं।
फ्लिन्टाफ कभी अपने छक्कों और स्विंग लेती गेंदों से खेल प्रेमियों को रोमांचित करते थे लेकिन अब वह रिंग में मुक्के जड़कर नाम और दाम कमाने की तैयारियों में लगे हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार लगातार चोटों के कारण क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फ्लिन्टाफ 30 नवंबर को मैनचेस्टर मेन एरेना में हैवीवेट मुकाबला लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। इसके लिए वह बाकायदा पूर्व विश्व फीदरवेट चैंपियन बैरी मैकगुइन और मैकगुइन के बेटे शेन से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस 34 वर्षीय भावी मुक्केबाज के अनुभवों पर दो हिस्सों में टेलीविजन वृतचित्र ‘द ग्लव्स आर आफ ’ तैयार किया गया है तथा 2010 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पेशेवर खेल का मजा लेने से दूर रहे फ्लिन्टाफ रिंग में उतरने के लिए बेताब हैं।
फ्लिन्टाफ ने कहा, यह उस खेल में हाथ आजमाने का बेहतरीन मौका है जिसे मैं चाहता हूं। मुझे उस व्यक्ति से प्रशिक्षण मिल रहा है जिसका मैं सम्मान करता हूं और जो मुझे प्रेरित करता रहा है। चौतीस साल की उम्र में मुझे फिर से पेशेवर खिलाड़ी बनने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा, यह बहुत बड़ी चुनौती है। संभवत: मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती और विशेषकर मुझे इतने कम समय में तैयार होना है। अभी मुझे लंबा रास्ता तय करना है और मेरे आगे काफी काम पड़ा हुआ है। उम्मीदें काफी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 13:59