Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 17:22
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन मनदीप जांगड़ा समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने साइप्रस के लिमासोल में एफएक्सटीएम अंतरराष्ट्रीय लिमासोल मुक्केबाजी कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्के लिये।
इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रहे भारतीय मुक्कबाजों ने इसमें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के झंडे तले शिरकत की क्योंकि देश पर अभी अस्थायी प्रतिबंध लगा हुआ है।
मनोज (64 किग्रा) ने स्पेन के फ्रैंक उरक्वेहत को शानदार तरीके से 15-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। अब उनकी भिड़ंत मिस्र के दिया तवाफीक मोहमद से होगी।
मनदीप (69 किग्रा) लेबनान के अहमद अल नाबौधे के खिलाफ एक तरफा मुकाबले में बढ़त बनाये थे लेकिन भारतीय मुक्केबाज के दबदबे को देखते हुए बीच में ही बाउट रोककर उन्हें विजेता घोषित किया गया।
राष्ट्रीय चैम्पियन जगरूप सिंह (81 किग्रा) ने मिस्र के अहराहिम इब्राहिम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया लेकिन प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज दूसरे राउंड में रिटायर हर्ट हो गया। इससे सभी तीन मुक्केबाजों के कम से कम कांस्य पदक तो पक्के हो गये हैं।
लेकिन ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) अलजीरिया के फुसी मोहम्मद के खिलाफ पहली बाउट में ही हार गये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 17:22