मुक्‍केबाज विजेंदर का साथी राम सिंह गिरफ्तार

मुक्‍केबाज विजेंदर का साथी राम सिंह गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पिछले महीने मादक पदार्थ की बड़ी खेप की बरामदगी के मामले में ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के दोस्त राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। खुद राम सिंह भी मुक्केबाज है।

एनआरआई अनूप सिंह कहलों के मोहाली में जीरकपुर स्थित आवास से 26 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी जिसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक आंकी गई थी। पंजाब पुलिस के एक बयान के अनुसार राम सिंह को हिरासत में पूछताछ करने के मकसद से गिरफ्तार किया गया है। बीते रविवार को संगरूर में राम सिंह के एक रिश्तेदार के घर से पांच किलोग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी गई थी।

इसमें कहा गया है कि यह बरामदगी राम सिंह के तस्करों के साथ गहरे रिश्ते की ओर इशारा है। मामला दर्ज होने के बाद से राम सिंह से नियमति तौर पर पूछताछ की जाती रही है। इस मामले में विजेंदर का नाम भी आया है। पुलिस का कहना है कि विजेंदर ने 12 बार हेरोइन का सेवन किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 23:05

comments powered by Disqus