Last Updated: Friday, May 18, 2012, 10:51
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: आईपीएल छेड़खानी मामले में अब नया मोड़ आ गया है। रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने आरोप लगाने वाली युवती के ही चरित्र पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जो लड़की ल्यूक पर अपने मंगेतर को पीटने का आरोप लगा रही है, क्या बकवास कर रही है। कल रात वह मुझसे चिपक रही थी और बीबीएम पिन मांग रही थी। अगर वह उसका मंगेतर था तो वह होने वाली दुल्हन की तरह तो कतई बर्ताव नहीं कर रही थी।
इससे पहले आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगानेवाली पीड़ित महिला ने बताया था कि यह वाकया उस समय हुआ जब पॉमर्शबैक और उनके साथ आए कुछ अन्य लोग शराब पीने के लिए उनके साथ शामिल हो गए। महिला ने बताया कि हम एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए थे और ड्रिंक लेने के लिए दोस्तों के साथ निचली मंजिल पर गए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेरे मंगेतर से कहा कि वह भी हमारे साथ ड्रिंक लेना चाहता है। वह हमारे साथ आ गया। हम उसे मना नहीं करना चाहते थे।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में शुक्रवार को राजधानी के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया। आस्ट्रेलिया के पोमर्सबैक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा हैं।
First Published: Saturday, May 19, 2012, 01:03