मुझे खुद पर गर्व है : साइना नेहवाल

मुझे खुद पर गर्व है : साइना नेहवाल

मुझे खुद पर गर्व है : साइना नेहवाल बेंगलूर : लंदन ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उनके लिये उस खेल में पदक जीतना बहुत मुश्किल था जिसमें चीन का दबदबा है। साइना ने यहां मैरीकाम के साथ एक सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल था क्योंकि सभी जानते हैं कि बैडमिंटन में चीनी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। उनके नौ दस खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। उनके खिलाफ मुकाबला करना बहुत मुश्किल है।

साइना ने कहा कि वह खुद पर गर्व महसूस करती हैं कयोंकि वह ओलंपिक बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, यह (कांस्य पदक जीतना) मेरे लिये बहुत बड़ी प्रेरणा है और इससे वास्तव में मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी का सपना विजय मंच पर पहुंचना होता है। मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाले मैरी ने कहा कि वह स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश कर रही थी लेकिन उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

मणिपुर की दो बच्चों की मां ने कहा कि वह रियो डि जेनेरियो में होने वाले अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेगी। साइना ने कहा कि हालांकि उनकी निगाहें रियो खेलों पर टिकी हैं लेकिन अभी उसमें काफी समय बचा है। उन्होंने कहा, उससे पहले मैं फिट रहना चाहती हूं और आगामी टूर्नामेंट के लिये तैयार रहना चाहती हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 16:54

comments powered by Disqus