‘मुझे खुशी है वीरू ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा’ - Zee News हिंदी

‘मुझे खुशी है वीरू ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा’

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड दोहरे शतक की जमकर तारीफ करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक भारतीय ने उनके रिकार्ड को तोड़ा। सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कल इंदौर में चौथे एकदिवसीय मैच में 149 गेंद पर 219 रन बनाए। उन्होंने इस बीच तेंदुलकर के नाबाद 200 रन के रिकार्ड को तोड़ा।

 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए मेलबर्न पहुंचे तेंदुलकर ने एसएमएस के जरिये कहा, ‘मैं वीरू के लिये बहुत खुश हूं और मुझे इसलिए भी खुशी है जिसने मेरा रिकार्ड तोड़ा वह मेरा साथी खिलाड़ी और भारतीय है। शाबास वीरू।’ भारत को इसी महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर उनकी इस पारी से बेहद उत्साहित थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ कल टेसट मैच है लेकिन अब भी वीरेंद्र सहवाग की पारी देख रहा हूं। उम्मीद है कि 200 और उसने कर दिखाया। शाबास दोस्त।’

 

इंग्लैंड के समाचार पत्रों में भी सहवाग के रिकार्ड की चर्चा है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने लिखा है, ‘जब सहवाग अपने रंग में होता है तो पर वह जिस तरह से आक्रमण को ध्वस्त करता है, वैसा कोई नहीं कर सकता।’ गार्डियन ने लिखा है, ‘वीरेंद्र सहवाग की तकनीक क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन वह रोमांच को पराकाष्ठा तक पहुंचा देते हैं। वह खेल को बेहद अलग नजरिये से देखते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 14:36

comments powered by Disqus