मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है: पिंकी

मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है: पिंकी

कोलकाता : एशियाई खेलों में स्वर्णपदक पाने वाली पिंकी प्रमाणिक ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे धमकियां मिल रही हैं और जब उसने अपना घर छोड़ा तो उसकी पूर्व रूममेट उसके पदक, स्वर्णपदक और दूसरे सामान ले गई।

पिंकी अपनी जमानत की शर्तों के अनुसार उत्तर 24 परगना में बगुइयाती पुलिस थाने गई तो उसने कहा, मैं खतरा महसूस कर रही हूं। मैं निजी सुरक्षा लूंगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने बाद में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसे धमकी भरे फोन काल किए जा रहे हैं।

पिंकी ने यह भी आरोप लगाया कि 11 जुलाई को जमानत पाने के बाद उसने पाया कि उसके कुछ पदक, सोने की चेन, कंगन, अंगूठी, वीडियो कैमरे, वाशिंग मशीन और अन्य सामान गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब उनकी लिव-इन-पार्टनर ले गई।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने और उन्हें अपनी दुर्दशा बताने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, मैं दीदी से मिलना चाहती हूं, लेकिन मेरी जमानत की शर्तें इजाजत नहीं देती कि मैं जिले से बाहर जार्उं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 23:09

comments powered by Disqus