मुझे नए सिरे से शुरुआत करनी होगी : हरभजन

मुझे नए सिरे से शुरुआत करनी होगी : हरभजन

मुझे नए सिरे से शुरुआत करनी होगी : हरभजनलंदन : एक साल से भी अधिक समय के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वह मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हरभजन को भारत की ट्वेंटी-20 टीम में चुना गया है।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, यह खास है। टीम में वापसी करना अच्छा है। यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका है। मैं इतने वर्षों से खेलता रहा हूं लेकिन वह बीती बात है। मुझे नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत हे। मैं टीम का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।

इस स्पिनर ने भारत की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल इंग्लैंड दौरे में एक अगस्त को खेला था। वह पेट की चोट के कारण इंग्लैंड से जल्दी स्वदेश लौट आए थे और इसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं हो पाई थी।

हरभजन ने स्वीकार किया कि यह साल उनके लिए काफी कड़ा था। उन्होंने कहा, कोई भी टीम से बाहर नहीं रहना चाहता लेकिन जैसे कि राहुल द्रविड़ ने कहा था कि भारत की तरफ से पहली बार खेलने की तुलना में वापसी करना मुश्किल होता है।

हरभजन ने कहा कि यह मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए अधिक मुश्किल होता है जो 12 साल तक खेला हो और जिसका सफल करियर रहा हो लेकिन अचानक आपको टीम से बाहर कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा, तब आप और कड़ी मेहनत करते और आप बेहतर करने के लिए खुद से मुकाबला करते हो। आपको एक कदम आगे बढ़ना होता है। इसके लिए आपको और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 16:24

comments powered by Disqus