Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 12:37

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: देश के नामचीन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि उन्हें महेश भूपति के साथ लंदन ओलंपिक में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर महेश भूपति ने आल इंडिया टेनिस संघ के फैसले की जमकर आलोचना की है और कहा है कि वह पेस के साथ जोड़ी के रूप में नहीं खेलना चाहते हैं।
लिएंडर पेस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हमेशा इस बात को तवज्जो दी है कि जो भी एटा फैसला लेता है उसका वह हमेशा सम्मान करते आए हैं।
इस बीच अपने फैसले पर बरकरार रहते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एटा) ने शनिवार को कहा कि वह महेश भूपति के लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने को सिरे से खारिज करने के बावजूद लंदन ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के संयोजन में बदलाव नहीं करेगा।
भूपति और बोपन्ना ने कल एक संयुक्त बयान में कहा था कि वह लगातार एटा को बताते रहे हैं कि उनके नाम पर एक टीम के रूप में चयन के लिए ही विचार किया जाए और किसी अन्य खिलाड़ी के जोड़ीदार के रूप में नहीं।
First Published: Sunday, June 17, 2012, 12:37