मुम्बई टेस्ट :इंग्लैंड ने भारत को दिया करारा जवाब, 178/2

मुम्बई टेस्ट :इंग्लैंड ने भारत को दिया करारा जवाब, 178/2

मुम्बई टेस्ट :इंग्लैंड ने भारत को दिया करारा जवाब, 178/2मुम्बई : सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 87) तथा केविन पीटरसन (62) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 110 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत को करारा जवाब देने की कोशिश की।

दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 178 रन बना लिए हैं हालांकि भारत की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से इंग्लिश टीम अब भी 149 रन पीछे है। कुक 209 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं जबकि पीटरसन ने 85 गेंदों पर नौ चौके लगाए हैं। इंग्लिश टीम की ओर से पारी की शुरुआत कुक और कॉम्पटन ने की।

दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। कॉम्पटन को 29 रन के निजी योग पर स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया।

ट्रॉट के रूप में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें ओझा की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। ट्रॉट खाता भी नहीं खोल सके। भारत की ओर से दोनों विकेट ओझा के खाते में गए।

इससे पहले, भारत ने पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 266 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (114) और रविचंद्रन अश्विन (60) ने आज के खेल की शुरुआत की।

अश्विन अपने कल की निजी रन संख्या में आठ रन और जोड़कर स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर अम्पायर द्वारा पगबाधा करार दिए गए। अश्विन ने 114 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 111 रन जोड़े।

हरभजन सिंह ने 35 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उन्हें ग्रीम स्वान की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। पुजारा 350 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा को स्वान की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रॉयर ने स्टम्प किया। जहीर खान को 11 रन के निजी योग पर स्वान की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने कैच किया। ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने पांच जबकि स्वान ने चार विकेट झटके। जेम्स एंडरसन के खाते में एक विकेट गया। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 11:18

comments powered by Disqus