Last Updated: Friday, November 23, 2012, 16:25

मुम्बई : वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत की आधी टीम जहां पवेलियन लौट गई। वहीं, पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभालते हुए शानदार शतक लगाया।
पुजारा ने इसके पहले अहमदाबाद टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था। शतक लगाने के बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में लगे हैं। मुश्किल में समय में अश्विन ने भी अर्धशतक लगाया है। भारत के 246 रन पर छह विकेट गिर चुके हैं।
इसके पहले भारत ने अपनी पहली पारी में चायकाल तक पांच विकेट पर 167 रन बनाए।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने पारी की शुरुआत की। कुल योग में अभी चार ही रन जुड़े थे कि मैच के दूसरी गेंद पर गम्भीर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
गम्भीर को चार रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे सहवाग 30 रन के निजी योग पर स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर बोल्ड हो गए। सहवाग ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 16:18