Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 18:36

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नये खिलाड़ियों को देते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया।
भारत की चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही छह विकेट से जीत के बाद धोनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मुश्किल दौर से गुजरे थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मुश्किल समय में काफी कुछ सीखा और उसे यहां आजमाया। मैं पहले भी कहता रहा कि साझेदारियां निभाना जरूरी था जो हम नहीं कर पा रहे थे। जरूरी नहीं कि प्रत्येक खिलाड़ी शतक जमाये। हम जिस साझेदारी की बात करते थे आखिर में हमने यहां उन्हें निभाया।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण थी। हमारी टीम में कुछ बदलाव थे। गेंदबाजी तो लगभग वैसी ही थी लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप लगभग पूरी तरह से बदली हुई थी। ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी का स्वयं जिम्मेदारी उठाना जरूरी था और मैं समझता हूं कि उन्होंने बखूबी ऐसा किया। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’
आस्ट्रेलिया ने पिछली श्रृंखला में भारत को 4-0 से हराया था, धोनी से पूछा गया कि क्या यह बदले वाली श्रृंखला थी, उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यदि 4-0, 2-0 या 3-1 होती है। मैं बदला जैसे शब्द के बारे में नहीं सोचता। इस पर बात करूंगा तो स्प्रिट आफ क्रिकेट की बात उठ जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला थी। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने चारों मैचों में टास गंवाये लेकिन उनमें हम जीत दर्ज करने में सफल रहे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:36