Last Updated: Monday, July 23, 2012, 13:05

अटलांटा: विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलर को हराकर एटीपी अटलांटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के चौथी वरीयता प्राप्त रॉडिक ने मूलर को 1-6, 7-6(2), 6-2 से हरा दिया।
वर्ष 2012 में रॉडिक का यह दूसरा जबकि कुल 32वां एकल खिताब है। इससे पहले, रॉडिक ने ईस्टबॉर्न टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
उधर, पुरुषों की युगल स्पर्धा का खिताब आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन और अमेरिका के रेयान हैरिसन के नाम रहा। एब्डन और हैरिसन ने फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के जेवियर मालिसे और अमेरिका के माइकल रसेल को 6-3, 3-6,10-6 से शिकस्त दी।
First Published: Monday, July 23, 2012, 13:05