Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 14:04
लंदन: इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा है कि उनकी टीम उभरते हुए खिलाड़ी टाम मेनार्ड की मौत से उदास है।
इंग्लैंड और ग्लेमोर्गन के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू मेनार्ड के बेटे टाम की सोमवार सुबह लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
सरे के बल्लेबाज टाम इंग्लैंड लायन्स की ओर से खेल चुके थे और उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
दक्षिण लंदन में सरे के मुख्यालय मैदान द ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे की शुरूआत से पहले टाम की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया और इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेले।
कुक ने बाद में कहा, ‘एक टीम के रूप में पिछले 36 घंटे हमारे लिए काफी मुश्किल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी दुखद खबर थी और मुझे लगता है कि कुछ लड़के काफी भावुक थे विशेषकर आज सुबह एक मिनट के मौन के दौरान।’ कुक ने कहा, ‘यह काफी मुश्किल समय है। हमारे में से अधिकांश ने टाम के खिलाफ खेला था। वह शानदार व्यक्ति था और उसकी कमी खलेगी। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 14:04