Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 06:02
हैदराबाद: देश की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का कहना है कि अब उनका आत्मविश्वास लौट आया है और वह लंदन ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर संजीदा हो गई हैं।
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 2012 उनके लिए अहम वर्ष साबित होगा क्योंकि वह आने वाले आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर उत्सुक हैं। सायना ने इस सिलसिले में कोरिया ओपन और मलेशिया ओपन का जिक्र किया।
वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन की वांग यिहान के हाथों हारने वाली सायना ने कहा कि वह शीर्ष स्तर पर अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना चाहती हैं।
सायना ने कहा कि आने वाले समय में मुझे कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं और मैं अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इन्हें जीतना चाहती हूं। मेरे लिए ओलम्पिक से पहले का वरीयता क्रम मायने नहीं रखता। मेरे लिए खिताब मायने रखते हैं क्योंकि इससे मेरा मनोबल बढ़ेगा।
सायना ने हालांकि स्वीकार किया कि अपनी कमियों को दूर करने के लिए उन्हें कम से कम दो से तीन महीने तक मेहनत करनी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 16:20