मेरी रैकिंग सुधरने की गुंजाइश है : सानिया

मेरी रैकिंग सुधरने की गुंजाइश है : सानिया

मेरी रैकिंग सुधरने की गुंजाइश है : सानिया नई दिल्ली: सानिया मिर्जा इस साल युगल मुकाबलों में अपनी शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच सकती हैं लेकिन उनका मानना है कि आगे रैंकिंग को और सुधारने की गुंजाइश है ।

सानिया ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, कि यह मेरे लिये बहुत अच्छा साल रहा । यदि मैं पीछे देखती हूं तो यह वह साल है जब मैंने गै्रंड स्लैम जीता और अपने करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग पर पहुंची हूं । मैंने तीन खिताब जीता और छह फाइनल जीते हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 08:25

comments powered by Disqus