मेरीकॉम के नाम पर मणिपुर में सड़क

मेरीकॉम के नाम पर मणिपुर में सड़क

मेरीकॉम के नाम पर मणिपुर में सड़कइम्फाल : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकाम के नाम पर मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में एक सड़क का नाम रखा गया है। चूड़ाचांदपुर जिले में मेरीकाम के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री टी फुंगजाथांग ने कहा कि सरकार ने चूड़ाचांदपुर कस्बे को उपायुक्त के कार्यालय से जोड़ने वाली सड़क का नाम ‘मेरीकाम रिंग रोड’ रखने का फैसला किया है ।

उन्होंने कहा कि सरकार चूड़ाचांदपुर मैदान पर मेरीकाम के नाम से एक दीर्घा बनाने के लिये जिला ग्रामीण विकास एजेंसी को 10 लाख रूपये देगी । मेरीकाम इसी जिले की रहने वाली है हालांकि वह इम्फाल के लांगोल स्थित अपने आवास पर रहती है ।

इस बीच मेरीकाम के सम्मान समारोह में भाग लेने वाले 64 बरस के डोंगजापाओ की मौत हो गई जब सुरक्षा के लिये तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की राइफल से गलती से गोली चल गई । कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 13:32

comments powered by Disqus