Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 18:54
भोपालः पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मेरीकोम ने 12वीं राष्टीय सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में पिंकी जंगरा को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। मणिपुर की मेरीकोम ने तात्या टोपे स्टेडियम में हुए मुकाबले में अरफुरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की पिंकी को हराया। मेरीकोम ने 2009 के राष्ट्रीय खेल में पिंकी से मिली हार का बदला चुकाया।
दोनों बॉक्सरों ने आक्रामकता के साथ गेम की शुरुआत की। प्रथम राउंड में दोनों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा। लेकिन दूसरे राउंड शुरु होते ही वर्ल्ड चैंपियन ने काउंटर आक्रमण कर मार्जिन बढ़ना शुरू कर दिया। मेरीकोम ने दूसरे और तीसरे राउंड में (3-2, 4-3) से आगे हो गया। फाइनल राउंड में मेरकॉम और अधिक आक्रामक हो गई।
इस तरह 28 वर्षीय मेरीकोम 13-9 से पिंकी को हराकर तीन साल बाद एक बार फिर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल करने में सफल हईं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 08:31