Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 11:12
भोपाल : पांच बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एम.सी मेरीकोम भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में जारी राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।
इस चैंपियनशिप में मणिपुर का प्रतिनिधित्व कर रहीं मेरीकोम ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की डॉली सिंह को 28-3 के अंतर से मात दी। मेरीकोम ने क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश की पी. निरोशा को 17-0 से पराजित किया था।
फाइनल में मेरीकोम का सामना हरियाणा की पिंकी झांगरा से होगा। पिंकी ने दूसरे सेमीफाइनल में अखिल भारतीय पुलिस की सरिता देवी को 3-2 से हराया।
मुकाबले के बाद मेरीकोम ने कहा कि सेमीफाइनल मैच मेरे लिए अच्छा रहा। मुझे फाइनल में खेलने के लिए एक कठिन मुकाबले की जरूरत थी। डॉली ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब मैं रविवार को होने वाले फाइनल को लेकर उत्सुक हूं। पिंकी के साथ होने वाला यह मुकाबला काफी कठिन होगा।"
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 17:07