Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 14:10

हैदराबाद: कड़े मुकाबलों और मुश्किल हालात में विजयी बनकर उभरने से लंदन ओलंपिक से पहले दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मनोबल बढ़ा है लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले उन्हें अपने खेल की बारीकियों में सुधार करने की जरूरत है।
साइना ने थाईलैंड और इंडोनेशिया में लगातार खिताब जीतकर अन्य खिलाड़ियों को चेता दिया था कि अगले महीने होने वाले खेलों में उनकी चुनौती मजबूत होगी।
साइना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे काफी सुधार की जरूरत है। अब भी काफी कुछ करने की जरूरत है। इन दो टूर्नामेंटों में मैंने जो कुछ भी किया वह अच्छा था। लेकिन मुझे कुछ कमजोर पक्ष भी दिखे और मुझे इन पक्षों पर काम करना है।’ हैदराबाद की इस स्टार खिलाड़ी ने इसी महीने बैंकाक में थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने के बाद पिछले हफ्ते जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता था।
इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘इन दो टूर्नामेंटों में मैंने लगातार सारे मैच जीते तो काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए नयी चीज है। क्योंकि पिछले साल से मैं अच्छी जीत दर्ज करने की सोच रही हूं।’
साइना ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इन टूर्नामेंट में मैंने शीर्ष खिलाड़ियों को हराया। मुझे खुशी है कि इस दौरान यादगार लम्हें आए जैसे कि एक घंटे और 40 मिनट तक खेलना और कड़े मैचों को जीतना।’ दुनिया की पांचवें नंबर की इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर भी खुशी जताई क्योंकि उनके अधिकतर मैच शारीरिक रूप से काफी थकाने वाले थे।
उन्होंने कहा, ‘यह काफी थकान भरा था। सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि पूरा टूर्नामेंट काफी थकाने वाला था। प्रत्येक दिन मुझे एक घंटे, एक घंटे और 40 मिनट खेलना पड़ा। मुझे खुशी है कि मैं इन कड़ी जीतों से अच्छी तरह उबरने में सफल रही।’ साइना ने कहा कि उन्होंने फिटनेस का शीर्ष स्तर बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि महिला एकल मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धी हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 14:10